Wednesday, 31 December 2014

Happy New Year 2015 by Teyup Kishanganj

शुभ स्वप्नों सा सूर्य उदय हो, नया साल मंगलमय हो।
जो सपने हों सब अपने हों, हर मेहनत के फल दुगने हों
मन में ऊँची कामनाएँ हों, घर आँगन मधुमय हो
नया साल मंगलमय हो
हों पूरी सारी आशाएँ साम स्वस्ति से सजें दिशाएँ
सीप में मोती दीप में ज्योति जैसा सुफल समय हो
नया साल मंगलमय हो।
Sandeep Bafna for Teyup Kishanganj
www.typkishanganj.blogspot.in —

Tuesday, 21 October 2014

Teyup kishanganj team wishes all of you a Happy & Prosperous Diwali.

शक्तिमान हो न्याय सत्य की सदा विजय हो
भ्रष्टाचारी गहन अँधेरा क्रमश: क्षय हो।
राष्ट्रभक्ति की ज्योति प्रकाशित हो हर दिल में
पावन दीपावली सभी को मंगलमय हो।।
Teyup kishanganj team wishes all of you a Happy & Prosperous Diwali.

Saturday, 30 August 2014

सांवत्सरिक क्षमा याचना महापर्व ३० अगस्त

मित्रो, अनेक अवसरों पर स्वार्थ या प्रमाद के वश होकर जानकर या अनजान में विचारो का संतुलन बिगड़ जाता है, वाणी में कटुता आ जाती है , आचार से क्लेश पंहुचता है | आत्मशुद्धि के इस महापर्व पर हम अपने मन, वचन, काया से की गयी समस्त भूलों के लिए आपसे तन मन काया वचन और अंतरआत्मा से हाथ जोड़कर दिल से बारम्बार क्षमा याचना करते है !!
तेरापंथ युवक परिषद् किशनगंज

Sunday, 24 August 2014

पर्युषण महापर्व के पावन अवसर पर अभिनव सामयिक कार्यक्रम

किशनगंज २४ अगस्त २०१४ -संदीप बाफना(तेयुप न्यूज)
पर्युषण महापर्व के पावन अवसर पर  अभातेयुप के निर्देशानुसार तेरापंथ युवक परिषद् किशनगंज द्वारा तेरापंथ भवन के पावन प्रांगन में अभिनव सामयिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
ज्ञानशाला प्रशिक्षिका श्रीमति लता बैद, श्रीमति सोनिया श्रीमाल, श्रीमति प्रभा बैद, श्रीमति सुमन सुराणा  द्वारा उपस्थित श्रावक समाज को अभिनव सामायिक का प्रयोग करवाया गया । तेरापंथ सभा, तेरापंथ महिला मंडल, तेरापंथ युवक परिषद, कन्या मंडल, किशोर मंडल सभी ने अभिनव सामायिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इसमें भाईयों ने बड़ी उत्साह से भाग लिया व १घंटे तक तप जप व मोन की साधना की। अभिनव सामायिक के इस प्रयोग में लगभग ३३ बच्चे, ७१ महिलाएं और ४२ पुरुषों ने सहभागिता दर्ज करा कर इसका लाभ उठाया।

Friday, 22 August 2014

पर्युषण महापर्व २०१४

जय जिनेन्द्र
आज से पर्युषण महा पर्व का प्रारम्भ हो रहा है ।आप सब को हार्दिक बधाई ,तप साधना धर्म का अवसर आ गया है। धर्म साधना के लिए सबसे उत्तम समय है ! सभी इसका लाभ ले .. अपने वाणी का, खाने का, पहनने का , संयम कर के भी हम साधना कर सकते है ! रोजाना एक सामायिक जरुर करे ! हो सके तोे आप रात्रि भोजन का त्याग करे ! जीवन में कष्टों को दूर करने के ये सबसे उत्तम समय है। सभी इस समय का जरुर लाभ लेवे।
पर्युषण !  जैन धर्म का प्राण है !
तेयुप किशनगंज

Sunday, 17 August 2014

किशनगंज १७ अगस्त २०१४ राष्ट्रीय ज्ञानशाला दिवस समारोह Gyan shlal Diwas Prograame at kishanganj

किशनगंज १७ अगस्त २०१४ संदीप बाफना(तेयुप न्यूज )

श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा किशनगंज के ज्ञानशाला प्रकोष्ठ द्वारा रविवार को राष्ट्रीय ज्ञानशाला दिवस समारोह के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम के तहत ज्ञानार्थी बच्चों  व उनकी प्रशिक्षिकाओं के साथ संस्कार वर्धक संदेशों का प्रचार करते हुए रैली निकाली गई। संयोजिका सुश्री सायर कोठारी  ने बताया कि रैली तेरापंथ भवन से रवाना होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते  पुन तेरापंथ भवन पहुंची। प्रभात फेरी में ज्ञानशाला के बच्चों ने  रैली के रूप में स्लोगन, बैनर एवं विभिन्न संस्कार जागरण के उद्घोष लगाते हुए चल रहे थे। महिला मंडल के महिलाओं ने जो चाहते हो सुख से जीना भूल चूक में न मदिरा पीना, न मांस खाना का नारा लगा शहर वासियों को अहिंसा व मद्य निषेध का सम्यक पाठ पढ़ाया। स्थानीय ज्ञानशाला संयोजक ने ज्ञानशाला प्रारुप के बारे में जानकारी दी। ज्ञानशाला प्रभारी ने यह भी बताया की तेरापंथ धर्म संघ में ज्ञानशाला के माध्यम से बच्चो में संस्कार , सेवा एवं धर्म का बीजा रोपण किया जाता है ... जिससे वे देश परिवार के अच्छे संस्कारिक बेटे बेटी बन सके ! उन्होंने कहा कि ज्ञानशाला संस्कार निर्माण का महत्वपूर्ण उपक्रम है।
कार्यक्रम में तेरापंथ सभा, महिला मंडल, युवक परिषद का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के पश्चात नाश्ता की व्यवस्था भी की गयी थी जिसका सभी बच्चो ने लाभ उठाया।

Friday, 15 August 2014

Wish you all 68th happy independence day स्वतंत्रता दिवस कि हार्दिक शुभकामनाए

सुधरे व्यक्ति ,समाज व्यक्ति से ,राष्ट्र स्वयं सुधरेगा - आचार्य श्री तुलसी

इस पर्व को भी आजद भारत के जन्मदिवस के रूप में पूरे दिल से उत्साह के साथ मनाएं। स्वतंत्रता का मतलब केवल सामाजिक और आर्थिक स्वतंत्रता न होकर एक वादे का भी निर्वाह करना है कि हम अपने देश को विकास की ऊँचाइयों तक ले जायेंगें।

हो चित्त जहाँ भय-शून्य, माथ हो उन्नत हो 

ज्ञान जहाँ पर मुक्त, खुला यह जग हो

इसी भावना के साथ भारत वर्ष के 68 वें स्वतंत्रता दिवस कि हार्दिक शुभकामनाए-
तेयुप किशनगंज(बिहार)

Sunday, 3 August 2014

EAST ZONE - MBDD GWR TRAINING SEMINAR

On Sunday, August 3, 2014 Terapanth Yuvak Parishad Kolkatta under guidance of Akhil Bharatiya Terapanth Yuvak Parishad organised GWR Training Seminar for MBDD (Eastern Zone). The Trainer for the program was Sri Vimal Kataria (observer MBDD-ABTYP) and Sri Srikanth HR (Advisors World Record).
According to the information, Assam, Bihar, Jharkhand, Orissa, Chhattisgarh and West Bengal's 22 Parishad's attended by representatives of 65 and 85 from Kolkata Teyup took part in training seminar. Four member from kishanganj including Sri Rajesh Baid - Convenor for Bihar state took part in the seminar. All councils were given a kit containing the necessary guidelines MBDD were all related.  
          The convenor Mr Amit Parakh East India,  Shri Sunil Dugar convener of west Bengal, Mr Rajesh Bad convenor of Bihar, Assam,  Shri Sanjay Chordia convenor of Assam,and Shri Rakesh Porwal convenor of Chhattisgarh.Chief also spoke about the MBDD programe. Lastly Ovserver Mr. Vimal Kataria described briefly the outline of the MBDD and all information related to the program explained in detail through the projector. GWR's advisor  Mr. Shrikant HR also explained the rules closely and all of the important things to focus on as well as requested. Morning snack, lunch, dinner and evening snack after the program was arranged by Teyup kolkata which also availed by all....

Tuesday, 22 July 2014

MEGA BLOOD DONATION DRIVE-2 ON 06TH SEP 2014

Akhil Bhartiya Terapanth Yuvak Parishad(ABTYP) will organise a  Mega Blood Donation Drive all over INDIA on 06th september 2014

  ABTYP are targeting more than 100000 (One Lac) units of blood collection across multiple cities and multiple locations. This will be collected separately but simultaneously on the same day – same time and under the same banner. We want to take recognition of this record by getting it registered in the Guinness World Records. Such will be the pride of the participants that they have been a part of a World Record – unperformable, unthinkable & unattainable individually.

HAVE A BIG HEART, DONATE BLOOD!!    SAVE LIFE, SAVE HUMANITY!

              Camp Organiser : Terapanth Yuvak Parishad Kishanganj BR (www.typkishanganj.com)

FOR DOWNLOAD OF BANNERS,LOGOS AND OTHER STATIONARY PLEASE VISIT THE WEBSITE   www.abtypmbdd.com


Sunday, 13 July 2014

तेरापंथ युवक परिषद किशनगंज सत्र २०१४ - १५ की कार्यकारिणी शपथ ग्रहण

तेरापंथ युवक परिषद किशनगंज की सत्र २०१४ - १५ की कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आज दिनाक १३ जुलाई को तेरापंथ भवन में नव मनोनीत अध्यक्ष श्री विरेन्द्र दुगड़ विरेन्द्र के नेतृत्व में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ तेयुप सदस्यों द्वारा नवकार मंत्र गायन से हुआ । इस कार्यक्रम में युवको की भरपूर उपस्तिथि थी । निवर्तमान अध्यक्ष श्री मनीष दफ्तरी ने नव मनोनीत अध्यक्ष श्री विरेन्द्र दुगड़ व अन्य सदस्यों को शपथ दिलाई ।अध्यक्ष श्री विरेन्द्र दुगड़ ने अपने प्रथम अध्यक्षीय वक्तव्य में इस जिम्मेदारी को तन मन धन से निभाने का संकल्प करते हुए गुरुवों के प्रति वंदना अर्ज की एवं समस्त परिषद् से सहयोग का आह्वान किया इस अवसर पर उन्होंने अपनी नयी टीम की भी घोषणा की । 

श्री प्रताप बैद- उपाध्यक्ष I
श्री प्रकाश बोथरा- उपाध्यक्ष II
श्री रितेश बैद- मंत्री
श्री राजेश कोठारी - सहमंत्री I
श्री अमित दफ्तरी- सहमंत्री II
श्री नवीन बाफना- कोषाध्यक्ष
श्री अनिल लुनिया - संगठन मंत्री
श्री संदीप बाफना - सोशल मीडिया प्रभारी
श्री मिलन बैद - किशोर मंडल प्रभारी 

इसके साथ ही उन्होंने ५ संयोजक २१ कार्यसमिति सदस्यों की भी घोषणा की। आभातेयुप के क्षेत्रय सहयोगी श्री राजेश बैद ने नव निर्मित अध्यक्ष को बधाई दी व निवर्तमान अध्यक्ष श्री मनीष दफ्तरी के सफल कार्यकाल की अनुमोदना की और धर्म संघ के लिए सभी सदस्यों को पूर्ण रूप से जागरूक रहने का आह्वान किया।
ओम अर्हम 

Visit our website www.typkishanganj.com for more details

Friday, 11 July 2014

Coclusion of Terapanth Yuvak Parishad, Kishanganj elections on 29th june.

►29.06.2014 ►Kishanganj

With the blessings of Acharya shri, TYP Kishanganj's youth team sat down to nominate their new Presidential candidate for the year 14-15. Sh. Manish Daftari served as the presidentof TYP, kne for the past 2 consecutive terms from 2013-2014. He had served in uplifting and uniting the whole parishad during his entire tenure. As a necessary obligation in the Akhil Bhartiya Terapanth Yuvak Parishad, there should be election/ nomination of a candidate for the post of President every years and no President can serve the tenure for more than 2 consecutive tenures. 
   With immense work and achievements the outgoing President Sh. Manish Daftari handed over his resignation to the Election Commissioner, appointed for the day, Sh Pukhraj ji Bagrecha, and suggested the name of Sh. Virendra Duggar  to take the charge of the Presidentship.
   Sh kamal kothari & Sh. Kamal chorria  supported his candidate and the whole house chanted OM Arham in unison. Though he was not willing to accept the post , but the house assured him of complete support and help in whatever matters he would appoint them for.  
  Sh. Manish Daftari conveyed congratulation to the incoming president along with the entire Yuvak Parishad Team, who were present in the open house. And last Sh. Virendra Duggar thanks to all  for their presence and assured us that newer projects would be taken up and given new wings. 
Report by
Sandeep Bafna for TYP Kishanganj
www.typkishanganj.com
Date 29th june 2014
Kishanganj.BR

Sunday, 29 June 2014

श्री विरेन्द्र दुगड़ तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष मनोनीत

श्री विरेन्द्र दुगड़ तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष मनोनीत
किशनगंज, बिहार २९जून २०१४  ,तेयुप न्यूज ब्योरो
तेरापंथ युवक परिषद का चुनाव तेरापंथ भवन किशनगंज  में चुनाव प्रभारी पुखराज जी बागरेचा के नेतृत्व में हुए।
इसमें  श्री विरेन्द्र दुगड़ को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। तेरापंथ युवक परिषद् किशनगंज की तरफ से नव निर्मित अध्यक्ष को बहुत बहुत बधाई।

Thursday, 29 May 2014

TEYUP KISHANGANJ ELECTION FOR THE YEAR 2014-15- 29/06/2014

TEYUP KISHANGANJ ELECTION FOR THE YEAR 2014-15- 29/06/2014
 
The Annual General Metting of Kishanganj Terapanth Yuvak Parishad  has been held on 29.06.14 at Terapanth Bhawan, Kishanganj. Shri Virendra Duggar has been elected as the President for term 2014-2015. The meeting was started with Namaskar Mantra chanting. Shri Pukhraj Ji Bagrecha was present as Election Officers President start with a welcome speech.

Monday, 17 March 2014

Holi wises by Terapanth Yuvak Parishad Kishanganj Mon 17th Mar 2014. होली की शुभकामनाएँ के साथ तेरापंथ युवक परिषद् किशनगंज.....

सेवा, स्नेह, समर्पण, दुलार, प्यार, सदभावना, सदविचार;
इन सात रंगों की रहे बौछार;
होली लाए आपके जीवन में
सतरंगी बहार।
आपको व् आपके पूरे परिवार
को होली की शुभकामनाएँ के साथ तेरापंथ युवक परिषद् किशनगंज..... www.typkishanganj.com


Thursday, 13 February 2014

ABTYP President Sri Avinash Nahar at kishanganj Bihar 13th feb 2014

13.02.2014 ►Kishanganj ►

Avinash Nahar,  National President Of ABTYP and sri Pankaj Daga member of ABTYP reached Kishanganj, Bihar during Organizational tour of North-East area. Around 45 members of Terapanth Yuvak Parishad (TYP)  kishanganj including Sri Pukhraj ji Bagrecha,Patron, President Sri Manish Daftari,  Sectretary Sri Prakash Bothra of TYP kishanganj, Sri Rajesh Baid, member of ABTYP welcome the honorable guest on their inspiring tour of kishanganj where formally announced 2016 Maryada Mohotasva by Aacharya Sri Mahasharman.
  Technical Session start with the chanting of Namskar Mahamantra and after Sangh Gaan was sung. After that President discuss about various subjects as better flow of information. Sri Manish Daftari President Of TYP Kishanganj briefed about the past activities of  TYP.
 For any development right direction, dedication and discipline are necessary for any organization said by Sri Avinash Nahar.  He also discuss about the process adopting in making a TYP members, Election procedure etc.

Inaugural function again begin with the recital of Namaskar Mahamantra and Sangh Gaan beautifully sung by the members. Sri Manish Daftari in his address expressed his greatness to President, ABTYP for her valuable time and support to us. SRI Pankaj Daga also put forward his thoughts and urged the youth to actively render their service to Dharm Shangh. The session also address by Sri Rajesh Baid a newly elected member of ABTYP from kishanganj.
Later Sri Avinash ji Nahar national President of ABTYP in his crisp address briefed about the activities of ABTYP and future plans. He also encouraged all youth of TYP to utilize their intellectual powers in service to Dharam Sangh.  And Later a Kishanganj Terapanth Yuvak Parishad website www.typkishanganj.com was broadcasted to the Honorable President that comes with a TYP activities, Members Search, About Janism, TYP programe, ect.    And last Sri Manish Daftari thanks to all the Members for their participants to make the event sucessful.

Report by
Sandeep Bafna for TYP Kishanganj
www.typkishanganj.com
Date 13th Feb 2014
Kishanganj.BR

ABTYP President at kishanganj Bihar 13th feb 2014

13.02.2014 ►Kishanganj ►Avinash Nahar Presdient
of ABTYP and his team Reached kishanganj during
Organizational Tour.

Friday, 7 February 2014

TERAPANTH MARYADA MAHOTSAV 2016 At Kishanganj' Bihar

परम पावन, शांति दूत, महातपस्वी आचार्य श्री महाश्रमण जी द्वारा घोषणा

150वें मर्यादा महोत्सव, गंगाशहर -  2016   मर्यादा महोत्सव किशनगंज मे घोषित.

According to the Information

Acharyashree Mahasharman ji at Gangasahar announced that 152 Terapanth Maryada Mahotsav 2016 will be held at Kishanganj, BIHAR.

Monday, 6 January 2014

Anuvarat Yatra Bal Mandir School Kishanganj Bihar

Snap shot of  अणुव्रत संकल्प यात्रा   in presence of Samani Jyoti Pragya and Samani Manas Pragya ji @ Bal Mandir Senior Secondary School(Kishanganj) Monday 06/01/2014-
Stay Connected

Sunday, 5 January 2014

Kishanganj Anuvarat Sankalp Yatra

अणुव्रत संकल्प यात्रा - किशनगंज बिहार
समणी ज्योति प्रज्ञाजी एवं मानस
प्रज्ञाजी के सान्निध्य में चल रही ईस्ट जोन
कि अणुव्रत संकल्प यात्रा आज ०५/०१/२०१४ किशनगंज मैं आ रही है. 


संवादसूत्र : किशनगंज शहर में अणुव्रत संकल्प यात्रा रथ पहुंचने को लेकर को तेरापंथ समाज की ओर से शोभायात्रा निकाली गई। समणी ज्योति प्रज्ञाजी ने कहा कि आचार्य तुलसी जन्म शताब्दी समारोह 2013 के
मद्देनजर गत 24 नवंबर को कोलकाता से पूर्वांचल अणुव्रत संकल्प यात्रा रथ रवाना हुआ। आज रविवार ०५/०१/२०१४ को किशनगंज बिहार शहर में प्रवेश हुए रथ का जोरदार स्वागत किया गया। इसे लेकर रविवार को विशाल शोभायात्रा निकाली गई। जो शहर के विभिन्न स्थानों का परिक्रमा कर स्थानीय तेरपंथ भवन पहुंची। जहां रथ का स्वागत किया गया। यात्रा रथ में चल रही समणी ज्योति प्रज्ञाजी ने आचार्य तुलसी जी के आदर्शो को दर्शाते हुए
कहा कि वे जन कल्याणी आचार्य थे। वे अंतिम सांस तक मानवता की सेवा में लगे रहे। अणुव्रत का अर्थ है : समाज में बुराई रुपि रावण को अंत करना।

अणुव्रत संकल्प यात्रा - किशनगंज Anuvarat sankalp yatra Kishanganj Bihar

अणुव्रत संकल्प यात्रा - किशनगंज 

Sunday 05/01/2014

समणी ज्योति प्रज्ञाजी एवं मानस
प्रज्ञाजी के सान्निध्य में चल रही ईस्ट
जोन कि अणुव्रत संकल्प यात्रा के तहत मनमोहक
रैली कि कुछ झलकियां जिनमे बच्चों का उत्साह देखने
लायक था ।