Terapanth Yuvak Parishad (TYP) Kishanganj is member of Akhil Bhartiya Terapanth Yuvak Parishad. TYP Kishanganj is representative of Jain Dharma.
Wednesday, 31 December 2014
Happy New Year 2015 by Teyup Kishanganj
Tuesday, 21 October 2014
Saturday, 30 August 2014
सांवत्सरिक क्षमा याचना महापर्व ३० अगस्त
मित्रो, अनेक अवसरों पर स्वार्थ या प्रमाद के वश होकर जानकर या अनजान में विचारो का संतुलन बिगड़ जाता है, वाणी में कटुता आ जाती है , आचार से क्लेश पंहुचता है | आत्मशुद्धि के इस महापर्व पर हम अपने मन, वचन, काया से की गयी समस्त भूलों के लिए आपसे तन मन काया वचन और अंतरआत्मा से हाथ जोड़कर दिल से बारम्बार क्षमा याचना करते है !!
तेरापंथ युवक परिषद् किशनगंज
Sunday, 24 August 2014
पर्युषण महापर्व के पावन अवसर पर अभिनव सामयिक कार्यक्रम
किशनगंज २४ अगस्त २०१४ -संदीप बाफना(तेयुप न्यूज)
पर्युषण महापर्व के पावन अवसर पर अभातेयुप के निर्देशानुसार तेरापंथ युवक परिषद् किशनगंज द्वारा तेरापंथ भवन के पावन प्रांगन में अभिनव सामयिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
ज्ञानशाला प्रशिक्षिका श्रीमति लता बैद, श्रीमति सोनिया श्रीमाल, श्रीमति प्रभा बैद, श्रीमति सुमन सुराणा द्वारा उपस्थित श्रावक समाज को अभिनव सामायिक का प्रयोग करवाया गया । तेरापंथ सभा, तेरापंथ महिला मंडल, तेरापंथ युवक परिषद, कन्या मंडल, किशोर मंडल सभी ने अभिनव सामायिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इसमें भाईयों ने बड़ी उत्साह से भाग लिया व १घंटे तक तप जप व मोन की साधना की। अभिनव सामायिक के इस प्रयोग में लगभग ३३ बच्चे, ७१ महिलाएं और ४२ पुरुषों ने सहभागिता दर्ज करा कर इसका लाभ उठाया।
Friday, 22 August 2014
पर्युषण महापर्व २०१४
जय जिनेन्द्र
आज से पर्युषण महा पर्व का प्रारम्भ हो रहा है ।आप सब को हार्दिक बधाई ,तप साधना धर्म का अवसर आ गया है। धर्म साधना के लिए सबसे उत्तम समय है ! सभी इसका लाभ ले .. अपने वाणी का, खाने का, पहनने का , संयम कर के भी हम साधना कर सकते है ! रोजाना एक सामायिक जरुर करे ! हो सके तोे आप रात्रि भोजन का त्याग करे ! जीवन में कष्टों को दूर करने के ये सबसे उत्तम समय है। सभी इस समय का जरुर लाभ लेवे।
पर्युषण ! जैन धर्म का प्राण है !
तेयुप किशनगंज
Sunday, 17 August 2014
किशनगंज १७ अगस्त २०१४ राष्ट्रीय ज्ञानशाला दिवस समारोह Gyan shlal Diwas Prograame at kishanganj
किशनगंज १७ अगस्त २०१४ संदीप बाफना(तेयुप न्यूज )
कार्यक्रम में तेरापंथ सभा, महिला मंडल, युवक परिषद का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के पश्चात नाश्ता की व्यवस्था भी की गयी थी जिसका सभी बच्चो ने लाभ उठाया।
Friday, 15 August 2014
Wish you all 68th happy independence day स्वतंत्रता दिवस कि हार्दिक शुभकामनाए
सुधरे व्यक्ति ,समाज व्यक्ति से ,राष्ट्र स्वयं सुधरेगा - आचार्य श्री तुलसी
इस पर्व को भी आजद भारत के जन्मदिवस के रूप में पूरे दिल से उत्साह के साथ मनाएं। स्वतंत्रता का मतलब केवल सामाजिक और आर्थिक स्वतंत्रता न होकर एक वादे का भी निर्वाह करना है कि हम अपने देश को विकास की ऊँचाइयों तक ले जायेंगें।
हो चित्त जहाँ भय-शून्य, माथ हो उन्नत हो
ज्ञान जहाँ पर मुक्त, खुला यह जग हो
इसी भावना के साथ भारत वर्ष के 68 वें स्वतंत्रता दिवस कि हार्दिक शुभकामनाए-
तेयुप किशनगंज(बिहार)
Sunday, 3 August 2014
EAST ZONE - MBDD GWR TRAINING SEMINAR
Tuesday, 22 July 2014
MEGA BLOOD DONATION DRIVE-2 ON 06TH SEP 2014
Akhil Bhartiya Terapanth Yuvak Parishad(ABTYP) will organise a Mega Blood Donation Drive all over INDIA on 06th september 2014
ABTYP are targeting more than 100000 (One Lac) units of blood collection across multiple cities and multiple locations. This will be collected separately but simultaneously on the same day – same time and under the same banner. We want to take recognition of this record by getting it registered in the Guinness World Records. Such will be the pride of the participants that they have been a part of a World Record – unperformable, unthinkable & unattainable individually.
HAVE A BIG HEART, DONATE BLOOD!! SAVE LIFE, SAVE HUMANITY!
Camp Organiser : Terapanth Yuvak Parishad Kishanganj BR (www.typkishanganj.com)
FOR DOWNLOAD OF BANNERS,LOGOS AND OTHER STATIONARY PLEASE VISIT THE WEBSITE www.abtypmbdd.com
Sunday, 13 July 2014
तेरापंथ युवक परिषद किशनगंज सत्र २०१४ - १५ की कार्यकारिणी शपथ ग्रहण
तेरापंथ युवक परिषद किशनगंज की सत्र २०१४ - १५ की कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आज दिनाक १३ जुलाई को तेरापंथ भवन में नव मनोनीत अध्यक्ष श्री विरेन्द्र दुगड़ विरेन्द्र के नेतृत्व में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ तेयुप सदस्यों द्वारा नवकार मंत्र गायन से हुआ । इस कार्यक्रम में युवको की भरपूर उपस्तिथि थी । निवर्तमान अध्यक्ष श्री मनीष दफ्तरी ने नव मनोनीत अध्यक्ष श्री विरेन्द्र दुगड़ व अन्य सदस्यों को शपथ दिलाई ।अध्यक्ष श्री विरेन्द्र दुगड़ ने अपने प्रथम अध्यक्षीय वक्तव्य में इस जिम्मेदारी को तन मन धन से निभाने का संकल्प करते हुए गुरुवों के प्रति वंदना अर्ज की एवं समस्त परिषद् से सहयोग का आह्वान किया इस अवसर पर उन्होंने अपनी नयी टीम की भी घोषणा की ।
Visit our website www.typkishanganj.com for more details
Friday, 11 July 2014
Coclusion of Terapanth Yuvak Parishad, Kishanganj elections on 29th june.
►29.06.2014 ►Kishanganj
Sunday, 29 June 2014
श्री विरेन्द्र दुगड़ तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष मनोनीत
श्री विरेन्द्र दुगड़ तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष मनोनीत
किशनगंज, बिहार २९जून २०१४ ,तेयुप न्यूज ब्योरो
तेरापंथ युवक परिषद का चुनाव तेरापंथ भवन किशनगंज में चुनाव प्रभारी पुखराज जी बागरेचा के नेतृत्व में हुए।
इसमें श्री विरेन्द्र दुगड़ को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। तेरापंथ युवक परिषद् किशनगंज की तरफ से नव निर्मित अध्यक्ष को बहुत बहुत बधाई।
Thursday, 29 May 2014
TEYUP KISHANGANJ ELECTION FOR THE YEAR 2014-15- 29/06/2014
Monday, 17 March 2014
Holi wises by Terapanth Yuvak Parishad Kishanganj Mon 17th Mar 2014. होली की शुभकामनाएँ के साथ तेरापंथ युवक परिषद् किशनगंज.....
सेवा, स्नेह, समर्पण, दुलार, प्यार, सदभावना, सदविचार;
इन सात रंगों की रहे बौछार;
होली लाए आपके जीवन में
सतरंगी बहार।
आपको व् आपके पूरे परिवार
को होली की शुभकामनाएँ के साथ तेरापंथ युवक परिषद् किशनगंज..... www.typkishanganj.com
Thursday, 13 February 2014
ABTYP President Sri Avinash Nahar at kishanganj Bihar 13th feb 2014
Friday, 7 February 2014
Monday, 6 January 2014
Sunday, 5 January 2014
Kishanganj Anuvarat Sankalp Yatra
अणुव्रत संकल्प यात्रा - किशनगंज बिहार
समणी ज्योति प्रज्ञाजी एवं मानस
प्रज्ञाजी के सान्निध्य में चल रही ईस्ट जोन
कि अणुव्रत संकल्प यात्रा आज ०५/०१/२०१४ किशनगंज मैं आ रही है.
संवादसूत्र : किशनगंज शहर में अणुव्रत संकल्प यात्रा रथ पहुंचने को लेकर को तेरापंथ समाज की ओर से शोभायात्रा निकाली गई। समणी ज्योति प्रज्ञाजी ने कहा कि आचार्य तुलसी जन्म शताब्दी समारोह 2013 के
मद्देनजर गत 24 नवंबर को कोलकाता से पूर्वांचल अणुव्रत संकल्प यात्रा रथ रवाना हुआ। आज रविवार ०५/०१/२०१४ को किशनगंज बिहार शहर में प्रवेश हुए रथ का जोरदार स्वागत किया गया। इसे लेकर रविवार को विशाल शोभायात्रा निकाली गई। जो शहर के विभिन्न स्थानों का परिक्रमा कर स्थानीय तेरपंथ भवन पहुंची। जहां रथ का स्वागत किया गया। यात्रा रथ में चल रही समणी ज्योति प्रज्ञाजी ने आचार्य तुलसी जी के आदर्शो को दर्शाते हुए
कहा कि वे जन कल्याणी आचार्य थे। वे अंतिम सांस तक मानवता की सेवा में लगे रहे। अणुव्रत का अर्थ है : समाज में बुराई रुपि रावण को अंत करना।
अणुव्रत संकल्प यात्रा - किशनगंज Anuvarat sankalp yatra Kishanganj Bihar
अणुव्रत संकल्प यात्रा - किशनगंज
Sunday 05/01/2014
समणी ज्योति प्रज्ञाजी एवं मानस
प्रज्ञाजी के सान्निध्य में चल रही ईस्ट
जोन कि अणुव्रत संकल्प यात्रा के तहत मनमोहक
रैली कि कुछ झलकियां जिनमे बच्चों का उत्साह देखने
लायक था ।