Sunday, 29 June 2014

श्री विरेन्द्र दुगड़ तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष मनोनीत

श्री विरेन्द्र दुगड़ तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष मनोनीत
किशनगंज, बिहार २९जून २०१४  ,तेयुप न्यूज ब्योरो
तेरापंथ युवक परिषद का चुनाव तेरापंथ भवन किशनगंज  में चुनाव प्रभारी पुखराज जी बागरेचा के नेतृत्व में हुए।
इसमें  श्री विरेन्द्र दुगड़ को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। तेरापंथ युवक परिषद् किशनगंज की तरफ से नव निर्मित अध्यक्ष को बहुत बहुत बधाई।

No comments:

Post a Comment