Sunday, 17 August 2014

किशनगंज १७ अगस्त २०१४ राष्ट्रीय ज्ञानशाला दिवस समारोह Gyan shlal Diwas Prograame at kishanganj

किशनगंज १७ अगस्त २०१४ संदीप बाफना(तेयुप न्यूज )

श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा किशनगंज के ज्ञानशाला प्रकोष्ठ द्वारा रविवार को राष्ट्रीय ज्ञानशाला दिवस समारोह के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम के तहत ज्ञानार्थी बच्चों  व उनकी प्रशिक्षिकाओं के साथ संस्कार वर्धक संदेशों का प्रचार करते हुए रैली निकाली गई। संयोजिका सुश्री सायर कोठारी  ने बताया कि रैली तेरापंथ भवन से रवाना होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते  पुन तेरापंथ भवन पहुंची। प्रभात फेरी में ज्ञानशाला के बच्चों ने  रैली के रूप में स्लोगन, बैनर एवं विभिन्न संस्कार जागरण के उद्घोष लगाते हुए चल रहे थे। महिला मंडल के महिलाओं ने जो चाहते हो सुख से जीना भूल चूक में न मदिरा पीना, न मांस खाना का नारा लगा शहर वासियों को अहिंसा व मद्य निषेध का सम्यक पाठ पढ़ाया। स्थानीय ज्ञानशाला संयोजक ने ज्ञानशाला प्रारुप के बारे में जानकारी दी। ज्ञानशाला प्रभारी ने यह भी बताया की तेरापंथ धर्म संघ में ज्ञानशाला के माध्यम से बच्चो में संस्कार , सेवा एवं धर्म का बीजा रोपण किया जाता है ... जिससे वे देश परिवार के अच्छे संस्कारिक बेटे बेटी बन सके ! उन्होंने कहा कि ज्ञानशाला संस्कार निर्माण का महत्वपूर्ण उपक्रम है।
कार्यक्रम में तेरापंथ सभा, महिला मंडल, युवक परिषद का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के पश्चात नाश्ता की व्यवस्था भी की गयी थी जिसका सभी बच्चो ने लाभ उठाया।

No comments:

Post a Comment