Friday, 15 August 2014

Wish you all 68th happy independence day स्वतंत्रता दिवस कि हार्दिक शुभकामनाए

सुधरे व्यक्ति ,समाज व्यक्ति से ,राष्ट्र स्वयं सुधरेगा - आचार्य श्री तुलसी

इस पर्व को भी आजद भारत के जन्मदिवस के रूप में पूरे दिल से उत्साह के साथ मनाएं। स्वतंत्रता का मतलब केवल सामाजिक और आर्थिक स्वतंत्रता न होकर एक वादे का भी निर्वाह करना है कि हम अपने देश को विकास की ऊँचाइयों तक ले जायेंगें।

हो चित्त जहाँ भय-शून्य, माथ हो उन्नत हो 

ज्ञान जहाँ पर मुक्त, खुला यह जग हो

इसी भावना के साथ भारत वर्ष के 68 वें स्वतंत्रता दिवस कि हार्दिक शुभकामनाए-
तेयुप किशनगंज(बिहार)

No comments:

Post a Comment