Friday, 22 August 2014

पर्युषण महापर्व २०१४

जय जिनेन्द्र
आज से पर्युषण महा पर्व का प्रारम्भ हो रहा है ।आप सब को हार्दिक बधाई ,तप साधना धर्म का अवसर आ गया है। धर्म साधना के लिए सबसे उत्तम समय है ! सभी इसका लाभ ले .. अपने वाणी का, खाने का, पहनने का , संयम कर के भी हम साधना कर सकते है ! रोजाना एक सामायिक जरुर करे ! हो सके तोे आप रात्रि भोजन का त्याग करे ! जीवन में कष्टों को दूर करने के ये सबसे उत्तम समय है। सभी इस समय का जरुर लाभ लेवे।
पर्युषण !  जैन धर्म का प्राण है !
तेयुप किशनगंज

1 comment: