तेरापंथ युवक परिषद किशनगंज की सत्र २०१४ - १५ की कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आज दिनाक १३ जुलाई को तेरापंथ भवन में नव मनोनीत अध्यक्ष श्री विरेन्द्र दुगड़ विरेन्द्र के नेतृत्व में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ तेयुप सदस्यों द्वारा नवकार मंत्र गायन से हुआ । इस कार्यक्रम में युवको की भरपूर उपस्तिथि थी । निवर्तमान अध्यक्ष श्री मनीष दफ्तरी ने नव मनोनीत अध्यक्ष श्री विरेन्द्र दुगड़ व अन्य सदस्यों को शपथ दिलाई ।अध्यक्ष श्री विरेन्द्र दुगड़ ने अपने प्रथम अध्यक्षीय वक्तव्य में इस जिम्मेदारी को तन मन धन से निभाने का संकल्प करते हुए गुरुवों के प्रति वंदना अर्ज की एवं समस्त परिषद् से सहयोग का आह्वान किया इस अवसर पर उन्होंने अपनी नयी टीम की भी घोषणा की ।
श्री प्रताप बैद- उपाध्यक्ष I
श्री प्रकाश बोथरा- उपाध्यक्ष II
श्री रितेश बैद- मंत्री
श्री राजेश कोठारी - सहमंत्री I
श्री अमित दफ्तरी- सहमंत्री II
श्री नवीन बाफना- कोषाध्यक्ष
श्री अनिल लुनिया - संगठन मंत्री
श्री संदीप बाफना - सोशल मीडिया प्रभारी
श्री मिलन बैद - किशोर मंडल प्रभारी
इसके साथ ही उन्होंने ५ संयोजक २१ कार्यसमिति सदस्यों की भी घोषणा की। आभातेयुप के क्षेत्रय सहयोगी श्री राजेश बैद ने नव निर्मित अध्यक्ष को बधाई दी व निवर्तमान अध्यक्ष श्री मनीष दफ्तरी के सफल कार्यकाल की अनुमोदना की और धर्म संघ के लिए सभी सदस्यों को पूर्ण रूप से जागरूक रहने का आह्वान किया।
ओम अर्हम
No comments:
Post a Comment