Terapanth Yuvak Parishad (TYP) Kishanganj is member of Akhil Bhartiya Terapanth Yuvak Parishad. TYP Kishanganj is representative of Jain Dharma.
Tuesday, 21 October 2014
Saturday, 30 August 2014
सांवत्सरिक क्षमा याचना महापर्व ३० अगस्त
मित्रो, अनेक अवसरों पर स्वार्थ या प्रमाद के वश होकर जानकर या अनजान में विचारो का संतुलन बिगड़ जाता है, वाणी में कटुता आ जाती है , आचार से क्लेश पंहुचता है | आत्मशुद्धि के इस महापर्व पर हम अपने मन, वचन, काया से की गयी समस्त भूलों के लिए आपसे तन मन काया वचन और अंतरआत्मा से हाथ जोड़कर दिल से बारम्बार क्षमा याचना करते है !!
तेरापंथ युवक परिषद् किशनगंज
Sunday, 24 August 2014
पर्युषण महापर्व के पावन अवसर पर अभिनव सामयिक कार्यक्रम
किशनगंज २४ अगस्त २०१४ -संदीप बाफना(तेयुप न्यूज)
पर्युषण महापर्व के पावन अवसर पर अभातेयुप के निर्देशानुसार तेरापंथ युवक परिषद् किशनगंज द्वारा तेरापंथ भवन के पावन प्रांगन में अभिनव सामयिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
ज्ञानशाला प्रशिक्षिका श्रीमति लता बैद, श्रीमति सोनिया श्रीमाल, श्रीमति प्रभा बैद, श्रीमति सुमन सुराणा द्वारा उपस्थित श्रावक समाज को अभिनव सामायिक का प्रयोग करवाया गया । तेरापंथ सभा, तेरापंथ महिला मंडल, तेरापंथ युवक परिषद, कन्या मंडल, किशोर मंडल सभी ने अभिनव सामायिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इसमें भाईयों ने बड़ी उत्साह से भाग लिया व १घंटे तक तप जप व मोन की साधना की। अभिनव सामायिक के इस प्रयोग में लगभग ३३ बच्चे, ७१ महिलाएं और ४२ पुरुषों ने सहभागिता दर्ज करा कर इसका लाभ उठाया।
Friday, 22 August 2014
पर्युषण महापर्व २०१४
जय जिनेन्द्र
आज से पर्युषण महा पर्व का प्रारम्भ हो रहा है ।आप सब को हार्दिक बधाई ,तप साधना धर्म का अवसर आ गया है। धर्म साधना के लिए सबसे उत्तम समय है ! सभी इसका लाभ ले .. अपने वाणी का, खाने का, पहनने का , संयम कर के भी हम साधना कर सकते है ! रोजाना एक सामायिक जरुर करे ! हो सके तोे आप रात्रि भोजन का त्याग करे ! जीवन में कष्टों को दूर करने के ये सबसे उत्तम समय है। सभी इस समय का जरुर लाभ लेवे।
पर्युषण ! जैन धर्म का प्राण है !
तेयुप किशनगंज
Sunday, 17 August 2014
किशनगंज १७ अगस्त २०१४ राष्ट्रीय ज्ञानशाला दिवस समारोह Gyan shlal Diwas Prograame at kishanganj
किशनगंज १७ अगस्त २०१४ संदीप बाफना(तेयुप न्यूज )
कार्यक्रम में तेरापंथ सभा, महिला मंडल, युवक परिषद का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के पश्चात नाश्ता की व्यवस्था भी की गयी थी जिसका सभी बच्चो ने लाभ उठाया।
Friday, 15 August 2014
Wish you all 68th happy independence day स्वतंत्रता दिवस कि हार्दिक शुभकामनाए
सुधरे व्यक्ति ,समाज व्यक्ति से ,राष्ट्र स्वयं सुधरेगा - आचार्य श्री तुलसी
इस पर्व को भी आजद भारत के जन्मदिवस के रूप में पूरे दिल से उत्साह के साथ मनाएं। स्वतंत्रता का मतलब केवल सामाजिक और आर्थिक स्वतंत्रता न होकर एक वादे का भी निर्वाह करना है कि हम अपने देश को विकास की ऊँचाइयों तक ले जायेंगें।
हो चित्त जहाँ भय-शून्य, माथ हो उन्नत हो
ज्ञान जहाँ पर मुक्त, खुला यह जग हो
इसी भावना के साथ भारत वर्ष के 68 वें स्वतंत्रता दिवस कि हार्दिक शुभकामनाए-
तेयुप किशनगंज(बिहार)