Saturday, 30 August 2014

सांवत्सरिक क्षमा याचना महापर्व ३० अगस्त

मित्रो, अनेक अवसरों पर स्वार्थ या प्रमाद के वश होकर जानकर या अनजान में विचारो का संतुलन बिगड़ जाता है, वाणी में कटुता आ जाती है , आचार से क्लेश पंहुचता है | आत्मशुद्धि के इस महापर्व पर हम अपने मन, वचन, काया से की गयी समस्त भूलों के लिए आपसे तन मन काया वचन और अंतरआत्मा से हाथ जोड़कर दिल से बारम्बार क्षमा याचना करते है !!
तेरापंथ युवक परिषद् किशनगंज

Sunday, 24 August 2014

पर्युषण महापर्व के पावन अवसर पर अभिनव सामयिक कार्यक्रम

किशनगंज २४ अगस्त २०१४ -संदीप बाफना(तेयुप न्यूज)
पर्युषण महापर्व के पावन अवसर पर  अभातेयुप के निर्देशानुसार तेरापंथ युवक परिषद् किशनगंज द्वारा तेरापंथ भवन के पावन प्रांगन में अभिनव सामयिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
ज्ञानशाला प्रशिक्षिका श्रीमति लता बैद, श्रीमति सोनिया श्रीमाल, श्रीमति प्रभा बैद, श्रीमति सुमन सुराणा  द्वारा उपस्थित श्रावक समाज को अभिनव सामायिक का प्रयोग करवाया गया । तेरापंथ सभा, तेरापंथ महिला मंडल, तेरापंथ युवक परिषद, कन्या मंडल, किशोर मंडल सभी ने अभिनव सामायिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इसमें भाईयों ने बड़ी उत्साह से भाग लिया व १घंटे तक तप जप व मोन की साधना की। अभिनव सामायिक के इस प्रयोग में लगभग ३३ बच्चे, ७१ महिलाएं और ४२ पुरुषों ने सहभागिता दर्ज करा कर इसका लाभ उठाया।

Friday, 22 August 2014

पर्युषण महापर्व २०१४

जय जिनेन्द्र
आज से पर्युषण महा पर्व का प्रारम्भ हो रहा है ।आप सब को हार्दिक बधाई ,तप साधना धर्म का अवसर आ गया है। धर्म साधना के लिए सबसे उत्तम समय है ! सभी इसका लाभ ले .. अपने वाणी का, खाने का, पहनने का , संयम कर के भी हम साधना कर सकते है ! रोजाना एक सामायिक जरुर करे ! हो सके तोे आप रात्रि भोजन का त्याग करे ! जीवन में कष्टों को दूर करने के ये सबसे उत्तम समय है। सभी इस समय का जरुर लाभ लेवे।
पर्युषण !  जैन धर्म का प्राण है !
तेयुप किशनगंज

Sunday, 17 August 2014

किशनगंज १७ अगस्त २०१४ राष्ट्रीय ज्ञानशाला दिवस समारोह Gyan shlal Diwas Prograame at kishanganj

किशनगंज १७ अगस्त २०१४ संदीप बाफना(तेयुप न्यूज )

श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा किशनगंज के ज्ञानशाला प्रकोष्ठ द्वारा रविवार को राष्ट्रीय ज्ञानशाला दिवस समारोह के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम के तहत ज्ञानार्थी बच्चों  व उनकी प्रशिक्षिकाओं के साथ संस्कार वर्धक संदेशों का प्रचार करते हुए रैली निकाली गई। संयोजिका सुश्री सायर कोठारी  ने बताया कि रैली तेरापंथ भवन से रवाना होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते  पुन तेरापंथ भवन पहुंची। प्रभात फेरी में ज्ञानशाला के बच्चों ने  रैली के रूप में स्लोगन, बैनर एवं विभिन्न संस्कार जागरण के उद्घोष लगाते हुए चल रहे थे। महिला मंडल के महिलाओं ने जो चाहते हो सुख से जीना भूल चूक में न मदिरा पीना, न मांस खाना का नारा लगा शहर वासियों को अहिंसा व मद्य निषेध का सम्यक पाठ पढ़ाया। स्थानीय ज्ञानशाला संयोजक ने ज्ञानशाला प्रारुप के बारे में जानकारी दी। ज्ञानशाला प्रभारी ने यह भी बताया की तेरापंथ धर्म संघ में ज्ञानशाला के माध्यम से बच्चो में संस्कार , सेवा एवं धर्म का बीजा रोपण किया जाता है ... जिससे वे देश परिवार के अच्छे संस्कारिक बेटे बेटी बन सके ! उन्होंने कहा कि ज्ञानशाला संस्कार निर्माण का महत्वपूर्ण उपक्रम है।
कार्यक्रम में तेरापंथ सभा, महिला मंडल, युवक परिषद का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के पश्चात नाश्ता की व्यवस्था भी की गयी थी जिसका सभी बच्चो ने लाभ उठाया।

Friday, 15 August 2014

Wish you all 68th happy independence day स्वतंत्रता दिवस कि हार्दिक शुभकामनाए

सुधरे व्यक्ति ,समाज व्यक्ति से ,राष्ट्र स्वयं सुधरेगा - आचार्य श्री तुलसी

इस पर्व को भी आजद भारत के जन्मदिवस के रूप में पूरे दिल से उत्साह के साथ मनाएं। स्वतंत्रता का मतलब केवल सामाजिक और आर्थिक स्वतंत्रता न होकर एक वादे का भी निर्वाह करना है कि हम अपने देश को विकास की ऊँचाइयों तक ले जायेंगें।

हो चित्त जहाँ भय-शून्य, माथ हो उन्नत हो 

ज्ञान जहाँ पर मुक्त, खुला यह जग हो

इसी भावना के साथ भारत वर्ष के 68 वें स्वतंत्रता दिवस कि हार्दिक शुभकामनाए-
तेयुप किशनगंज(बिहार)

Sunday, 3 August 2014

EAST ZONE - MBDD GWR TRAINING SEMINAR

On Sunday, August 3, 2014 Terapanth Yuvak Parishad Kolkatta under guidance of Akhil Bharatiya Terapanth Yuvak Parishad organised GWR Training Seminar for MBDD (Eastern Zone). The Trainer for the program was Sri Vimal Kataria (observer MBDD-ABTYP) and Sri Srikanth HR (Advisors World Record).
According to the information, Assam, Bihar, Jharkhand, Orissa, Chhattisgarh and West Bengal's 22 Parishad's attended by representatives of 65 and 85 from Kolkata Teyup took part in training seminar. Four member from kishanganj including Sri Rajesh Baid - Convenor for Bihar state took part in the seminar. All councils were given a kit containing the necessary guidelines MBDD were all related.  
          The convenor Mr Amit Parakh East India,  Shri Sunil Dugar convener of west Bengal, Mr Rajesh Bad convenor of Bihar, Assam,  Shri Sanjay Chordia convenor of Assam,and Shri Rakesh Porwal convenor of Chhattisgarh.Chief also spoke about the MBDD programe. Lastly Ovserver Mr. Vimal Kataria described briefly the outline of the MBDD and all information related to the program explained in detail through the projector. GWR's advisor  Mr. Shrikant HR also explained the rules closely and all of the important things to focus on as well as requested. Morning snack, lunch, dinner and evening snack after the program was arranged by Teyup kolkata which also availed by all....