Monday, 26 January 2015

151वें मर्यादा महोत्सव के अवसर पर परम पूज्य आचार्यप्रवर द्वारा किशनगंज के लिए चातुर्मास घोषणा।

कानपुर,२६ जनवरी। परम पूज्य गुरूदेव आचार्य महाश्रमण जी ने महती कृपा करवाते हुए वर्ष 2015 के लिए साध्वी यसोमतीजी व ठाना 4 का चातुर्मास किशनगंज करने की घोषणा की है।
  इस घोषणा साथ ही पांडाल में उपस्थित किशनगंज के श्रावक समाज में हर्ष की लहर दौड़ गई। गौरतलब है कि मर्यादा महोत्सव 2015 कानपुर  में किशनगंज श्रावक समाज का संघ अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं।
मर्यादा महोत्सव: तेरापंथ का महाकुंभ किसी भी संगठन, संस्था या संघ की मजबूती का प्रमुख आधार है-मर्यादा। यह उसकी दीर्घजीविता का मूल रहस्य है। मर्यादा धर्म संगठनों का त्राण है, प्राण है, जीवन रस है। मर्यादा-महोत्सव दुनिया का अनूठा उत्सव है। तेरापंथ की गतिविधियों का नाभि केंद्र है। मर्यादा महोत्सव का केन्द्रीय विराट आयोजन संघ के अधिशास्ता की पावन सन्निधि में समायोजित होता है।
सवांद साभार श्री ललित जी गर्ग, दिल्ली।
आचार्य श्री महाश्रमण के सान्निध्य में यह महोत्सव कानपुर में आयोजित हो रहा है.
Sandeep Bafna Fot Teyup kishanganj

Wednesday, 31 December 2014

Happy New Year 2015 by Teyup Kishanganj

शुभ स्वप्नों सा सूर्य उदय हो, नया साल मंगलमय हो।
जो सपने हों सब अपने हों, हर मेहनत के फल दुगने हों
मन में ऊँची कामनाएँ हों, घर आँगन मधुमय हो
नया साल मंगलमय हो
हों पूरी सारी आशाएँ साम स्वस्ति से सजें दिशाएँ
सीप में मोती दीप में ज्योति जैसा सुफल समय हो
नया साल मंगलमय हो।
Sandeep Bafna for Teyup Kishanganj
www.typkishanganj.blogspot.in —

Tuesday, 21 October 2014

Teyup kishanganj team wishes all of you a Happy & Prosperous Diwali.

शक्तिमान हो न्याय सत्य की सदा विजय हो
भ्रष्टाचारी गहन अँधेरा क्रमश: क्षय हो।
राष्ट्रभक्ति की ज्योति प्रकाशित हो हर दिल में
पावन दीपावली सभी को मंगलमय हो।।
Teyup kishanganj team wishes all of you a Happy & Prosperous Diwali.

Saturday, 30 August 2014

सांवत्सरिक क्षमा याचना महापर्व ३० अगस्त

मित्रो, अनेक अवसरों पर स्वार्थ या प्रमाद के वश होकर जानकर या अनजान में विचारो का संतुलन बिगड़ जाता है, वाणी में कटुता आ जाती है , आचार से क्लेश पंहुचता है | आत्मशुद्धि के इस महापर्व पर हम अपने मन, वचन, काया से की गयी समस्त भूलों के लिए आपसे तन मन काया वचन और अंतरआत्मा से हाथ जोड़कर दिल से बारम्बार क्षमा याचना करते है !!
तेरापंथ युवक परिषद् किशनगंज

Sunday, 24 August 2014

पर्युषण महापर्व के पावन अवसर पर अभिनव सामयिक कार्यक्रम

किशनगंज २४ अगस्त २०१४ -संदीप बाफना(तेयुप न्यूज)
पर्युषण महापर्व के पावन अवसर पर  अभातेयुप के निर्देशानुसार तेरापंथ युवक परिषद् किशनगंज द्वारा तेरापंथ भवन के पावन प्रांगन में अभिनव सामयिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
ज्ञानशाला प्रशिक्षिका श्रीमति लता बैद, श्रीमति सोनिया श्रीमाल, श्रीमति प्रभा बैद, श्रीमति सुमन सुराणा  द्वारा उपस्थित श्रावक समाज को अभिनव सामायिक का प्रयोग करवाया गया । तेरापंथ सभा, तेरापंथ महिला मंडल, तेरापंथ युवक परिषद, कन्या मंडल, किशोर मंडल सभी ने अभिनव सामायिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इसमें भाईयों ने बड़ी उत्साह से भाग लिया व १घंटे तक तप जप व मोन की साधना की। अभिनव सामायिक के इस प्रयोग में लगभग ३३ बच्चे, ७१ महिलाएं और ४२ पुरुषों ने सहभागिता दर्ज करा कर इसका लाभ उठाया।

Friday, 22 August 2014

पर्युषण महापर्व २०१४

जय जिनेन्द्र
आज से पर्युषण महा पर्व का प्रारम्भ हो रहा है ।आप सब को हार्दिक बधाई ,तप साधना धर्म का अवसर आ गया है। धर्म साधना के लिए सबसे उत्तम समय है ! सभी इसका लाभ ले .. अपने वाणी का, खाने का, पहनने का , संयम कर के भी हम साधना कर सकते है ! रोजाना एक सामायिक जरुर करे ! हो सके तोे आप रात्रि भोजन का त्याग करे ! जीवन में कष्टों को दूर करने के ये सबसे उत्तम समय है। सभी इस समय का जरुर लाभ लेवे।
पर्युषण !  जैन धर्म का प्राण है !
तेयुप किशनगंज

Sunday, 17 August 2014

किशनगंज १७ अगस्त २०१४ राष्ट्रीय ज्ञानशाला दिवस समारोह Gyan shlal Diwas Prograame at kishanganj

किशनगंज १७ अगस्त २०१४ संदीप बाफना(तेयुप न्यूज )

श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा किशनगंज के ज्ञानशाला प्रकोष्ठ द्वारा रविवार को राष्ट्रीय ज्ञानशाला दिवस समारोह के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम के तहत ज्ञानार्थी बच्चों  व उनकी प्रशिक्षिकाओं के साथ संस्कार वर्धक संदेशों का प्रचार करते हुए रैली निकाली गई। संयोजिका सुश्री सायर कोठारी  ने बताया कि रैली तेरापंथ भवन से रवाना होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते  पुन तेरापंथ भवन पहुंची। प्रभात फेरी में ज्ञानशाला के बच्चों ने  रैली के रूप में स्लोगन, बैनर एवं विभिन्न संस्कार जागरण के उद्घोष लगाते हुए चल रहे थे। महिला मंडल के महिलाओं ने जो चाहते हो सुख से जीना भूल चूक में न मदिरा पीना, न मांस खाना का नारा लगा शहर वासियों को अहिंसा व मद्य निषेध का सम्यक पाठ पढ़ाया। स्थानीय ज्ञानशाला संयोजक ने ज्ञानशाला प्रारुप के बारे में जानकारी दी। ज्ञानशाला प्रभारी ने यह भी बताया की तेरापंथ धर्म संघ में ज्ञानशाला के माध्यम से बच्चो में संस्कार , सेवा एवं धर्म का बीजा रोपण किया जाता है ... जिससे वे देश परिवार के अच्छे संस्कारिक बेटे बेटी बन सके ! उन्होंने कहा कि ज्ञानशाला संस्कार निर्माण का महत्वपूर्ण उपक्रम है।
कार्यक्रम में तेरापंथ सभा, महिला मंडल, युवक परिषद का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के पश्चात नाश्ता की व्यवस्था भी की गयी थी जिसका सभी बच्चो ने लाभ उठाया।