Wednesday, 31 December 2014

Happy New Year 2015 by Teyup Kishanganj

शुभ स्वप्नों सा सूर्य उदय हो, नया साल मंगलमय हो।
जो सपने हों सब अपने हों, हर मेहनत के फल दुगने हों
मन में ऊँची कामनाएँ हों, घर आँगन मधुमय हो
नया साल मंगलमय हो
हों पूरी सारी आशाएँ साम स्वस्ति से सजें दिशाएँ
सीप में मोती दीप में ज्योति जैसा सुफल समय हो
नया साल मंगलमय हो।
Sandeep Bafna for Teyup Kishanganj
www.typkishanganj.blogspot.in —