Monday, 6 January 2014

Anuvarat Yatra Bal Mandir School Kishanganj Bihar

Snap shot of  अणुव्रत संकल्प यात्रा   in presence of Samani Jyoti Pragya and Samani Manas Pragya ji @ Bal Mandir Senior Secondary School(Kishanganj) Monday 06/01/2014-
Stay Connected

Sunday, 5 January 2014

Kishanganj Anuvarat Sankalp Yatra

अणुव्रत संकल्प यात्रा - किशनगंज बिहार
समणी ज्योति प्रज्ञाजी एवं मानस
प्रज्ञाजी के सान्निध्य में चल रही ईस्ट जोन
कि अणुव्रत संकल्प यात्रा आज ०५/०१/२०१४ किशनगंज मैं आ रही है. 


संवादसूत्र : किशनगंज शहर में अणुव्रत संकल्प यात्रा रथ पहुंचने को लेकर को तेरापंथ समाज की ओर से शोभायात्रा निकाली गई। समणी ज्योति प्रज्ञाजी ने कहा कि आचार्य तुलसी जन्म शताब्दी समारोह 2013 के
मद्देनजर गत 24 नवंबर को कोलकाता से पूर्वांचल अणुव्रत संकल्प यात्रा रथ रवाना हुआ। आज रविवार ०५/०१/२०१४ को किशनगंज बिहार शहर में प्रवेश हुए रथ का जोरदार स्वागत किया गया। इसे लेकर रविवार को विशाल शोभायात्रा निकाली गई। जो शहर के विभिन्न स्थानों का परिक्रमा कर स्थानीय तेरपंथ भवन पहुंची। जहां रथ का स्वागत किया गया। यात्रा रथ में चल रही समणी ज्योति प्रज्ञाजी ने आचार्य तुलसी जी के आदर्शो को दर्शाते हुए
कहा कि वे जन कल्याणी आचार्य थे। वे अंतिम सांस तक मानवता की सेवा में लगे रहे। अणुव्रत का अर्थ है : समाज में बुराई रुपि रावण को अंत करना।

अणुव्रत संकल्प यात्रा - किशनगंज Anuvarat sankalp yatra Kishanganj Bihar

अणुव्रत संकल्प यात्रा - किशनगंज 

Sunday 05/01/2014

समणी ज्योति प्रज्ञाजी एवं मानस
प्रज्ञाजी के सान्निध्य में चल रही ईस्ट
जोन कि अणुव्रत संकल्प यात्रा के तहत मनमोहक
रैली कि कुछ झलकियां जिनमे बच्चों का उत्साह देखने
लायक था ।