Sunday, 29 September 2013

किशनगंज तेरापंथ युवक परिषद की ओर से Vimal Baid आपार बधाइयाँ for being the winner of 2013 Bihar Bengal Geet Gyan Competition.

Saturday, 28 September 2013

आज रविवार तेरापंथ भवन मॆं सर्वधर्म समेलन समय 09:00 बजे से होने जा रहा है, इसलिए आप ज्यादा से ज्यादा संख्या मॆं पाधार कार कर्यक्रम को सफल बनाये. निवेदक युवक परिषद किशनगंज. और एक सूचना शाम को गीत गायन प्रतियोगिता समय 06:00 से होने जा रहा है , आप सपरिवार पाधार कर प्रोग्रम को सफल बनाये

Tuesday, 10 September 2013

Monday, 9 September 2013


जैन पयुर्षण के क्षमावाणी पर्व पर दिल से मिच्छामी दुक्कड़म ‘उत्तम क्षमा’। Terapanth Yuvak parishad Kishanganj. Visit www.typkishanganj.com

॥क्षमा वीरस्य भूषणम॥ सामाजिक दायित्वों के निर्वहन में। व्यावसायिक व्यवहारों के संपादन में। व्यक्तिगत आचार और विचार में। www.typKishanganj.com पर। जाने-अनजाने हमारे द्वारा हुई गलतियोँ से आपको जो भी दुःख व तकलीफ पहुँची है,उसके लिए हम संवत्सरी के महा पवित्र एवं पावन पर्व पर करबद्ध होकर्,मन-वचन-काया एवं अपनी अर्न्तआत्मा से आप सभी से क्षमायाचना करते हैँ। मिच्छामिदुक्कडम॥ कृपया अन्तःकरण से हमेँ क्षमा प्रदान करें  www.Typkishanganj.com

Sunday, 1 September 2013

’पर्युषण पर्व आपके लिये सुखद एवँ मगँलकारी हो****पर्युषण पुरुषार्थ का पर्व है.यह त्याग का पर्व है.मन से, वचन से और काय से त्यागने का पर्व.सब मिलजुल कर इसे मनाएं.****पर्युषण पर्व नहीं, महापर्व है |यह सामान्य त्योहारों की तरह आता है,किन्तु यह आत्मशुद्धि का पर्व है - www.typKishanganj.com