Thursday, 14 November 2013

सर्वधर्म सम्मेलन में पढ़ाया नैतिकता का पाठ
Sep 29 2013
किशनगंज: तेरापंथ भवन में अणुव्रत समिति द्वारा आयोजित सांप्रदायिक सौहार्द दिवस सह सर्वधर्म सम्मेलन के दौरान हिंदू, मुसलमान, सिख व इसाई धर्मगुरुओं ने जहां लोगों को मनावता का पाठ पढ़ाया वहीं दूसरी तरफ तेरापंथ समाज के साध्वी प्रमिला कुमारी ने कहा कि नैतिकता के बगैर हमारा समाज व देश आगे नहीं बढ़ सकता. साध्वी ने कहा कि सभी धर्मो में अहिंसा पर विशेष बल दिया है. उन्होंने कहा कि नैतिकता हमारे जीवन का आधार है. इसकी उपेक्षा करके समस्या नहीं सुलझ सकती है. साध्वी ने कहा कि नैतिकता की उपेक्षा करके जिस भौतिक विकास की कल्पना की जा रही है, वह समस्या को सुलझा नहीं सकती. साध्वी ने कहा कि आज हमारे देश में जैसे हालात है उनमें यह समभाव या समन्वय और भी जरूरी है. अणुव्रत आंदोलन के प्रवर्तक आचार्य तुलसी सर्वधर्म समभाव के पुरोधा थे.साध्वी ने कहा कि शराब मुक्ति के लिए भी सभी धर्म के लोगों को एक साथ मिलकर अभियान चलाने की जरूरत है. तभी समाज व देश का भला हो सकता है. सांसद मौलाना असरारूल हक कासमी ने कहा कि मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना. उन्होंने कहा कि इस्लाम शांति, एकता व भाईचारे की मिसाल है. सभी धर्म हमें एकता, भाईचारा व प्रेम की शिक्षा देते है. उनमें हम कितना ग्रहण कर पाते हैं, यह चिंतन का विषय है. उन्होंने कहा कि शराब इंसान के अखलाक को खराब कर देता. शराब सभी बुराई और बेहयाइ की जड़ है. कहा नशे से पहले परिवार, फिर समाज और बाद में देश प्रभावित होता है. शराबी अकेला अपना नहीं बल्कि पूरे देश का अहित करता है.विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि भौतिक उपलब्धि के साथ साथ मनुष्य के जीवन में मानवीय गुणों का समावेश होना चाहिए. सभी को अपने जीवन व्यवहार में प्रेम शांति व सर्वधर्म समभाव एवं सेवा भावना का संतुलन बनाकर चलना चाहिए. उन्होंने कहा कि जीवन में कुछ कार्य देश व समाज के लिए करना चाहिए. इसकी शुरूआत खुद को करनी होगी तब जाकर समाज व देश में सुधार होगा. उन्होंने इशारे-इशारे में राजनेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि समाज को बांटने वालों के हाथों में देश का बागडोर है. जिप अध्यक्ष कमरूल होदा ने कहा कि सभी धर्म एक समान है. सभी धर्मो में मानवता, प्रेम, अहिंसा, सच्चई पर जोर दिया है. उन्होंने कहा कि किशनगंज सर्वधर्म व गंगा-यमुनी तहजीब के लिए जाना जाता है. यहां सभी धर्म के लोग आपस में मिलकर एक-दूसरे के दुख व सुख में शरीक होते है. बिहार दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष त्रिलोक चंद्र जैन ने कहा कि विश्व में श्रद्धालु भले ही अपने धर्म ग्रंथो में वर्णित महामंत्रों को जीवन का उद्धार ाक सार समझते हो पर असलियत यह है कि प्रेम ही जीवन का महामंत्र है. उन्होंने साध्वी द्वारा उठाये गये नशा मुक्ति पर कहा कि एक ओर तो सरकारी तंत्र नशा करने वालों शराब पीने वालों को जेल भेज दिया करते है और दूसरी ओर शराब की दुकानों के लिए लाइसेंस जारी करते है. सरकारी की दोहरी नीति के कारण देश को खोला कर रहा है. गुरूद्वारा कमेटी के सचिव सरदार लक्खा सिंह ने कहा कि सभी धर्मग्रंथ मानवता को सत्य व धर्म की राह पर चलते रहने की प्रेरणा देते है. गुरू ग्रंथ साहिब ऐसा ही महान संकलन है जिसके द्वारा समाज को सर्वधर्म समभाव की सीख मिलती है. उन्होंने कहा कि गुरू ग्रंथ साहब में छह गुरूओं के अलावे भक्त जयदेव, भक्त त्रिलोचन, नामदेव, साधना, रामानंद, धन्या, रविदास, सूरदास, परमानंद, शेख फरीद, संत कबीर की वाणी है. जिससे पता चलता है कि गुरूनानक के घर में जाति-धर्म का कोई भेद नहीं. वहीं ब्रrा कुमारी सुमन बहन ने कहा कि परोपकार से बढ़कर दूसरा कोई धर्म नहीं. रामवतार जलान ने कहा कि इंसान अच्छा है तो दुनिया भी अच्छी है. व्रिजमोहन व्यास ने कहा कि सभी धर्मो का आदर करना चाहिए. इसाई समुदाय के ए के जुलियाना ने कहा कि दूसरों को सुख देने के लिए स्वयं कष्ट सहना सीखे. इसके अलावे कबीरपंत, गायत्री परिवार के अलावे संतमत सत्संग के प्रतिनिधि ने भी संबोधित किया. इस मौके पर अणुव्रत समिति के अध्यक्ष व उद्योगपति राजकरण दफ्तरी, सचिव कमल कोठारी, तेरापंथ समाज के सचिव हनुमान श्रीमाल,तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष मनीष दफ्तरी, मंत्री प्रकाश बोथरा  आदि सदस्य मौजूद थे. जबकि मंच संचालन कमल छोरिया ने किया.

Monday, 11 November 2013


Please log on to www.typkishanganj.com. We have dedicated the front page to Ganadhipathi Gurudev Sri Tulsi. U Can view Documentaries, Songs, Articles, photos and many more...

Sunday, 29 September 2013

किशनगंज तेरापंथ युवक परिषद की ओर से Vimal Baid आपार बधाइयाँ for being the winner of 2013 Bihar Bengal Geet Gyan Competition.

Saturday, 28 September 2013

आज रविवार तेरापंथ भवन मॆं सर्वधर्म समेलन समय 09:00 बजे से होने जा रहा है, इसलिए आप ज्यादा से ज्यादा संख्या मॆं पाधार कार कर्यक्रम को सफल बनाये. निवेदक युवक परिषद किशनगंज. और एक सूचना शाम को गीत गायन प्रतियोगिता समय 06:00 से होने जा रहा है , आप सपरिवार पाधार कर प्रोग्रम को सफल बनाये

Tuesday, 10 September 2013

Monday, 9 September 2013


जैन पयुर्षण के क्षमावाणी पर्व पर दिल से मिच्छामी दुक्कड़म ‘उत्तम क्षमा’। Terapanth Yuvak parishad Kishanganj. Visit www.typkishanganj.com

॥क्षमा वीरस्य भूषणम॥ सामाजिक दायित्वों के निर्वहन में। व्यावसायिक व्यवहारों के संपादन में। व्यक्तिगत आचार और विचार में। www.typKishanganj.com पर। जाने-अनजाने हमारे द्वारा हुई गलतियोँ से आपको जो भी दुःख व तकलीफ पहुँची है,उसके लिए हम संवत्सरी के महा पवित्र एवं पावन पर्व पर करबद्ध होकर्,मन-वचन-काया एवं अपनी अर्न्तआत्मा से आप सभी से क्षमायाचना करते हैँ। मिच्छामिदुक्कडम॥ कृपया अन्तःकरण से हमेँ क्षमा प्रदान करें  www.Typkishanganj.com

Sunday, 1 September 2013

’पर्युषण पर्व आपके लिये सुखद एवँ मगँलकारी हो****पर्युषण पुरुषार्थ का पर्व है.यह त्याग का पर्व है.मन से, वचन से और काय से त्यागने का पर्व.सब मिलजुल कर इसे मनाएं.****पर्युषण पर्व नहीं, महापर्व है |यह सामान्य त्योहारों की तरह आता है,किन्तु यह आत्मशुद्धि का पर्व है - www.typKishanganj.com

Wednesday, 28 August 2013

Tuesday, 20 August 2013

Terapanth Yuvak Parishad Kishanganj,  feeling immense pleasure in announcing the launch of the work of www.typkishanganj.com. we anticipate your support and guidance in completing this website. Please send your valuable feedback and suggestions at 09934683816 

Friday, 16 August 2013

                                                www.typkishanganj.com